Saturday, November 23, 2024
spot_img

Trade War थमने के संकेत, अब 16 तरह के अमेरिकी सामानों पर टैरिफ में छूट देगा चीन

बीजिंग : अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर के थमने के संकेत मिल रहे हैं। हालिया पहलकदमी चीन की ओर से की गई है। चीन ने घोषणा की है कि वह 16 तरह के अमेरिकी सामानों पर लगने वाले टैरिफ में अब छूट देगा। गौर करने वाली बात यह है कि चीन की ओर से यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब उसकी अगले महीने से अमेरिका के साथ ट्रेड वॉर के मसले पर फ‍िर से वार्ता शुरू होनी है।

चीन की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अमेरिकी सामानों पर दी गई यह टैरिफ छूट 17 सितंबर से प्रभावी होगी। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, स्‍टेट काउंसिल के सीमा शुल्क आयोग की ओर से टैरिफ पर छूट से संबंधित दो लिस्‍ट जारी की गई हैं। जिन उत्‍पादों पर छूट दिए जाने की बात कही गई है उनमें सी फूड प्रोडक्‍ट्स और कैंसर रोधी दवाएं शामिल हैं।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles