पामगढ़ में चोरी के गहने बेचने के फ़िराक में युवक गिरफ्तार

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के पामगढ़ में एक युवक चोरी के गहने और मोबाइल को बेचने की फ़िराक में था| जिसे पामगढ़ पुलिस ने घेरा बंदीकर पकड़ लिया है | उसके पास में मोबाईल समेत चांदी के गहने मिले है| पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर भेज दिया है |

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनेन्द्रगढ़ निवासी तरुण ठाकुर पिता दामोदर ठाकुर 20 वर्षीय चांदी के 2 सिक्के, मोबाइल सहित अन्य चांदी के गहने मिले है |

 

See also  महतारी वंदन योजना, आज महिलओं के खाता में आएगा पैसा, जाँच ले अपना खाता