छोटे किसानों का धान एक बार में खरीदने के निर्देश 

Johar36garh | 


छत्तीसगढ़ के छोटे किसानों का धान अब एक ही बार में खरीदी जाएगी, पहले 2 किस्तों में लिया जाता था | छोटे किसानों को केन्द्रों तक धान लाने में हो रही समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह निर्णय लिया है |  साथ ही तत्काल उनका भुगतान करने के भी निर्देश सभी जिला के कलेक्टर दे दिए गए है|  छोटे किसानों में 4-5  एकड़ तक के किसान आते है | 

See also  छत्तीसगढ़ : अस्पताल में आत्महत्या का प्रयास, मचा हडकंप, सुरक्षाकर्मियों ने मरीज को मशक्कत कर उतारा