Johar36garh (Web Desk)|प्रार्थी केदारनाथ कौशिक निवासी कोसमन्दा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी लड़की ललिता कश्यप की नहरिया बाबा मंदिर के पास इसके दामाद कन्हैया कश्यप ने धारदार हथियार से हत्या कर दिया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर पंचनामा जानच पश्चात आरोपी कन्हैया कश्यप के विरुद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना के
प्रार्थी ने बताया कि इसकी लड़की ललिता कश्यप उम्र 28 वर्ष जिसकी शादी साल 2016 में ग्राम चंडीपारा पामगढ़ निवासी कन्हैया कश्यप से सामाजिक रीति रिवाज से हुई थी शादी की शुरुआती दिनों में ही लड़की ललिता को पता चला कि उसका पति कन्हैया शराबी व नशे का आदि है आये दिन नशे में रहता है और लड़की को मारपीट करता था एवं शादी में दिये सामान को बेचकर शराब पी गया है जिसे समझाने पर भी उसकी आदत में कोई सुधार नही हुआ।
इसकी लड़की साल 2016 में ही अपने पति सास ससुर के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट थाना पामगढ़ में लिखाया था जिससे उसके माता पिता व आरोपी दामाद जेल गया था | उसके बाद भी आरोपी का इसकी लड़की के साथ मिलना जुलना आना जाना करती थी।
आरोपी कन्हैया कश्यप पिता जीवन लाल कश्यप उम्र 23 जो अपने किराए के घर ग्राम कन्हाई बन्द में छिपा हुआ था।पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती पारुल माथुर (भापुसे) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जांजगीर जितेन्द्र चंद्राकर,श्रीमती दिनेश्वरी नंद के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर बताया कि घटना दिनांक 10.9.20 को मृतका ललिता अपने पति के मामा घर ग्राम कन्हाई बन्द दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने आयी थी जो दशगात्र के बाद रात्रि में पति कन्हैया कश्यप के साथ पैदल मायका कोसमन्दा जाने के लिए निकली जो कि रेलवे लाइन किनारे जाते समय पति के साथ पुरानी बात पर विवाद हो गया जिसे आरोपी ने अपने पास रखे हँसिया से उसके गले को रेतकर कर हत्या कर दिया।
आरोपी ने बताया कि उसको अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था और इसके माता पिता को भी दहेज प्रताड़ना में जेल भेजवाने पर मृतका नाराज रहता था।आरोपी कन्हैया कश्यप पिता जीवन लाल कश्यप उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम चंडी पारा पामगढ़ से घटना में प्रयुक्त हँसिया को बरामद कर धारा 302 भादवि के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नैला उनि ओमप्रकाश कुर्रे,सउनि दाऊलाल बरेठ,प्र.आरक्षक चंद्रशेखर पटेल,आरक्षक लक्ष्मीकांत कश्यप एवं स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा
https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/janjgir-me-mili-mahila-ki-laash/