उत्तर प्रदेश के संभल जिले के सरायतरीन कस्बे में एक निकाह समारोह के दौरान उस वक्त हंगामा मच गया, जब छुआरे बांटने की रस्म के बीच दूल्हे और दुल्हन पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. यह घटना हयातनगर थाना क्षेत्र के हिना पैलेस बैंक्वेट हॉल में हुई, जहां दूल्हा-दुल्हन का निकाह पूरा होने के बाद छुआरे बांटे जा रहे थे. छुआरे के इस मामूली मसले पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जिसने पूरे समारोह को अव्यवस्थित कर दिया और सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी.
निकाह की रस्म के बाद छुआरे बांटने का समय आया, जो शादी समारोह का एक पारंपरिक हिस्सा माना जाता है. इसी बीच, बारात में शामिल कुछ युवक छुआरे के पैकेट लूटने की कोशिश करने लगे. दुल्हन के पक्ष के लोगों ने जब इस पर आपत्ति जताई, तो दोनों पक्षों में बहस होने लगी, जो जल्द ही झगड़े में बदल गई. देखते ही देखते स्थिति इतनी बिगड़ गई कि वहां मौजूद लोग लात-घूंसे और कुर्सियां फेंकने लगे.
वायरल हो रहा मारपीट का वीडियो
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो समारोह में मौजूद कुछ लोगों द्वारा रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया गया, जो तेजी से वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसे ध्यान में रखते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है. हयातनगर थाने के प्रभारी चमन सिंह ने बताया कि घटना के संदर्भ में फिलहाल दोनों पक्षों से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्णय लिया है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
हयातनगर पुलिस को इस घटना की सूचना मिली, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे. हालांकि, पुलिस की मौजूदगी के बावजूद दोनों पक्ष शांत होने का नाम नहीं ले रहे थे और एक-दूसरे पर हमला करने पर उतारू थे. पुलिसकर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को अलग किया और स्थिति को काबू में किया. पुलिस ने इस दौरान विवाद कर रहे लोगों को हटाने के लिए लाठीचार्ज भी किया.
छुआरे के लिए युद्ध
संभल, यूपी में निकाह के बाद छुआरे बांटे जा रहे थे। कुछ युवकों ने छुआरे के पैकेट लूटने की कोशिश की। लड़की पक्ष ने आपत्ति जताई। विवाद शुरू हुआ। बस फिर क्या…लाठी-डंडे, कुर्सी, बेल्ट, लात-घूंसे चले। भगदड़ मच गई। पुलिस ने पहुंचकर युद्ध काबू में किया। pic.twitter.com/sEv1RvbHuT
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) October 28, 2024