जयपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार को सीआईएसएफ के एक एएसआई को महिला कर्मचारी ने थप्पड़ जड़ दिया। महिला कर्मचारी स्पाइसजेट एयरलाइंस में कार्यरत है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह अपनी महिला कर्मचारी के साथ खड़ी है। इस बीच महिला कर्मचारी ने मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखी और घटना के पीछे की पूरी वजह बताई।
इसे भी पढ़े :-133 रुपए के मोमो के चक्कर में चुकाना पड़ा 60 हज़ार का हर्जाना, जाने क्या हुआ था
महिला ने बताई पूरी कहानी
महिला कर्मचारी ने कहा, “11 जुलाई को सुबह साढ़े चार बजे मैं अपना काम कर रही थी। तभी एएसआई गिरिराज प्रसाद ने मुझसे कहा कि कहां जा रही हो? मुझे भी सेवा-पानी का मौका दो। एक रात रुकने का क्या लोगी? तुम मेरा कहना मान लो। तुम्हे चैन मिलेगा और तुम्हारा काम चल्दी हो जाएगा। जब मैंने कहा कि मैं पुलिस में शिकायत कर दूंगी तो उसने कहा कि तुम मेरा कुछ बिगाड़ नहीं सकती हो। तुम जैसी बाजारू औरत मैंने बहुत देखी हैं। तुम्हें नौकरी से निकलवा दूंगा। भीख मांगने वाली हालत हो जाएगी… अगर मेरा कहना नहीं मानोगी।
इसे भी पढ़े :-तीन छोटे बच्चों के साथ बर्बरता, मुंह में आम ठूसकर पिटाई, तीनो को बांधा था पेड़ से
जवान के खिलाफ पुलिस में शिकायत
महिला ने जानकारी दी है कि एएसआई गिरिराज सिंह ने पहले शिकायत दर्ज कराई है। मैंने पुलिस के अलावा कहीं और शिकायत नहीं की है। मैं स्पाइसजेट में पांच साल पूरे करने वाली हूं। मैंने कई अन्य एयरपोर्ट पर भी काम किया है। मैं भी सुरक्षा विभाग से जुड़ी हूं। मुझे पता है कि एयरपोर्ट पर क्या नियम होते हैं। उनका यह कहना कि मैं अंदर जाने के लिए जबरदस्ती कर रही हूं यह बिल्कुल गलत है। मैं कोई पहली बार नहीं जा रही थी।
इसे भी पढ़े :-सिर-पैर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार, बीजेपी मुस्लिम नेता की सरेआम हत्या
पूरे विवाद पर स्पाइसजेट ने क्या कहा?
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने पूरे मामले में कहा कि जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की महिला सुरक्षा कर्मचारी और एक पुरुष सीआईएसएफ कर्मी के बीच एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। स्टील गेट पर कैटरिंग वाहन को एस्कॉर्ट करते समय हमारी महिला सुरक्षा कर्मचारी के साथ सीआईएसएफ कर्मी ने अनुचित और अस्वीकार्य भाषा का इस्तेमाल किया।
इसे भी पढ़े :-शासन की बेरुखी, बेहतर इलाज न मिलने से हुई थी छात्रा मौत, कंधों पर उठाकर घर लाना पड़ा बहन का शव
स्पाइसजेट ने यह भी कहा कि महिला कर्मचारी के पास भारत के नागरिक उड्डयन सुरक्षा नियामक ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) द्वारा जारी वैध एयरपोर्ट एंट्री पास था। स्पाइसजेट ने इस मामले में पुलिस में शिकायत करने की बात कही। कंपनी ने यह भी कहा कि वह अपनी कर्मचारी के साथ मजबूती से खड़ी है और उसे पूरा समर्थन देने को प्रतिबद्ध हैं।
इसे भी पढ़े :-वेटिंग टिकट पर रिजर्वेशन वाले डिब्बों में नहीं कर सकेंगे सफर, वरना करना पड़ सकता है भारी परेशानी का सामना