Thursday, November 7, 2024
spot_img

बिलासपुर के यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रों और पुलिस के बीच भिड़ंत,  AVBP के सदस्यता अभियान का विरोध, विडियो

बिलासपुर के अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी कैंपस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता अभियान का विरोध करने पहुंचे छात्रों और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई। पुलिसकर्मियों और छात्रों के बीच हुई झूमाझटकी के बाद बवाल मच गया है। आरोप है कि पुलिस ने तीन छात्रों को लात-घूंसों से पीटा और पकड़ कर पीटते हुए थाने ले आई। छात्र नेताओं के साथ NSUI के नेता भी थाना पहुंच गए और जमकर हंगामा किया, जिसके बाद दबाव में आकर पुलिस ने छात्रों को छोड़ दिया है। पूरा मामला कोनी थाने का है।
दरअसल, यूनिवर्सिटी में AVBP के छात्र नेता बिना रोक टोक सदस्यता अभियान चला रहे हैं, जिसका विरोध करते हुए कुछ NSUI समर्थित छात्र शुक्रवार को कुलपति से मिलने पहुंचे। लेकिन, छात्रों से मिलने के बजाए कुलपति ने पुलिस बुला ली। इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में ही छात्र कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा मचाने लगे। वहीं, पुलिस अफसर, थानेदार और जवानों ने छात्रों को रोककर गेट बंद कर दिया।
कुलपति केबिन के बाहर नारेबाजी कर रहे छात्रों को पकड़ कर पुलिसकर्मी बाहर निकालने लगे, जिसके बाद छात्र और पुलिस आपस में भिड़ गई। छात्रों ने पुलिस पर धक्का-मुक्की करने और मारपीट करने का आरोप लगाया। वहीं, पुलिस ने भी छात्रों पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। विरोध-प्रदर्शन और पुलिस से हुए विवाद के बाद पुलिसकर्मी तीन छात्रों को पकड़ कर थाने ले गई, जिससे आक्रोशित छात्रों की भीड़ कोनी थाने पहुंच गई। यहां भी छात्रों ने पुलिस के सामने जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा मचाने लगे। इसकी जानकारी मिलते ही NSUI के नेता और कार्यकर्ता थाने पहुंचे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles