जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 17 वर्षीय नाबालिग छात्र का शव पड़ोसी के छत पर मिला। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान हिमेश पटेल के रूप में हुई है, जो जय भारत स्कूल में कक्षा 10वीं का छात्र था।
इसे भी पढ़े :-SBI ने शुरू की हर घर लखपति योजना, जाने कैसे बना देगा लखपति
छत में मिला शव : बीते मंगलवार से हिमेश लापता था। जब उसका मोबाइल बंद आया तो दोस्त उसे देखने के लिए किराए के मकान में पहुंचा, लेकिन सामने का दरवाजा बंद मिला। परिजनों ने गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी, लेकिन काफी तलाश के बाद भी वह नहीं मिला।
इसे भी पढ़े :-2025 में ये बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता पर्सनल लोन, जानें कौन सा ज्यादा फायदेमंद
छत में मिला शव : बुधवार सुबह पड़ोसी की छत पर हिमेश का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शुरुआती जांच में सामने आया कि 11KV हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। हालांकि, पुलिस आत्महत्या और हादसे, दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़े :-आपका पैसा 5 साल में डबल और 7.5 साल में ट्रिपल, देखें जबरदस्त स्कीम
छत में मिला शव : फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह हादसा है या आत्महत्या, इसका खुलासा जांच के बाद ही होगा। बलौदा थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। यह घटना कई सवाल खड़े कर रही है। आखिर हिमेश पड़ोसी के छत पर कैसे पहुंचा? क्या यह सिर्फ एक हादसा था या इसके पीछे कोई और वजह है? पुलिस की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
पुलिस अधिकारी :- हमें बुधवार सुबह सूचना मिली कि एक लड़के का शव छत पर पड़ा है। प्रारंभिक जांच में करंट लगने से मौत की आशंका है, लेकिन मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
Redmi का 12 हजार वाला मोबाइल मात्र 9 हजार में, 50MP डुअल कैमरा के साथ जबरदस्त फीचर