छपाक के बहिष्कार का CM Bhupesh Baghel का जवाब टैक्स फ्री से 

 

Johar36garh (Web Desk) मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य में फिल्म ‘‘छपाक‘‘को टैक्स फ्री कर दिया है। दीपिका पादुकोण अभिनीत ऐसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फिल्म “छपाक “ जो 10 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर दिया गया है।

See also  खड़े पिकअप से टकराई बुलेट, युवक की दर्दनाक मौत