मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह की हो न्यायिक जाँच : JCCJ, VIDEO

Johar36garh (Web Desk)| JCCJ नेता धरमजीत सिंह, रेनु जोगी और अमित अजीत जोगी ने CM भूपेश बघेल को पत्र लिखकर इस घटना की न्यायिक जाँच की मांग की है |  उन्होने अस्पताल पहुंचकर घायल युवक और उसके पिता से मुलाकात की साथ ही उन्हें अपने विधायक पेंशन से 1 लाख रुपए का चेक भी दिया | 

उन्होंने पत्र में लिखा की दिनांक 29.06.2020 को मुख्यमंत्री निवास के सामने धमतरी निवासी हरदेव सिन्हा द्वारा आत्मदाह का प्रयास किया गया । प्रथमदृष्ट्या ऐसा प्रतीत होता है कि बेरोज़गारी से तंग आकर और मुख्यमंत्री से मिलने के प्रयास में मुख्यमंत्री निवास के लोगों की प्रताड़ना की वजह से श्री सिन्हा ने ऐसा कदम उठाया है ।

शासन द्वारा इस मामले में वांछनीय उचित कार्यवाही नहीं हो रही है । जिस प्रकार से श्री सिन्हा को मानसिक विक्षिप्त तक कहा जा रहा है, इंटरनेट पोर्टल्स पर से यह खबर हटाई गयी है, और शासन द्वारा पीड़ित की पत्नि की मुख्यमंत्री से दूरभाष पर हुई चर्चा के आधार पर बयान जारी किया गया है । उससे ऐसा लग रहा है कि सरकार मामले की सच्चाई को छुपाना चाह रही है ।

See also  पूर्व कृषि विस्तार अधिकारी ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता

ऐसे मे अगर इस प्रकरण की जांच यदि शासन के अधीनस्थ कोई अधिकारी करे, तो ऐसे में निष्पक्ष जाँच की उम्मीद नहीं की जा सकती । न्याय का एक प्रमुख स्तंभ यह है कि न्याय न केवल होना चाहिए बल्कि न्याय होता हुआ दिखना भी चाहिए । इसलिए यदि शासन की इस घटना में कोई संलिप्तता नहीं है, तो मुख्यमंत्री को इस घटना की न्यायिक जाँच के आदेश देने का कष्ट करना चाहिए ।

साथ ही पिछले डेढ़ सालों से 14580 शिक्षकों और 48761 जिला पुलिस बल भर्ती में शामिल अभ्यर्थियों द्वारा आपसे मिलने हेतु लगातार समय मांगा जा रहा है । दुख होता है की उन्हें गृहमंत्री या स्कूल शिक्षा मंत्री मिलने का समय भी नहीं दिया गया । आप उन्हें भी मिलने का समय दे कर उनकी समस्या का निदान करने की कृपा करें ताकि उन बेरोजगारों मे से कोई भी स्व. योगेश साहू या हरदेव सिन्हा न बने ।

See also  CM हेल्पलाइन का दुरुपयोग नहीं चलेगा: झूठी शिकायत करने वालों पर कार्रवाई की तैयारी, कलेक्टरों से मांगी रिपोर्ट

अतः श्री हरदेव सिन्हा द्वारा आत्मदाह का प्रयास की घटना की न्यायिक जाँच की आदेश देने तथा शिक्षक भर्ती एवं पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को मुलाक़ात कर उनकी समस्या को हल करने का कष्ट करें ।