Saturday, December 7, 2024
spot_img

दो जिले के दौरे पर सीएम, बस्तर दशहरा के इस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

johar36garh रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सात अक्टूबर को बेमेतरा और बस्तर जिले में दौरे पर रहेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत् मुख्यमंत्री श्री बघेल 07 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे पुलिस ग्राउण्ड भिलाई-03 से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 2.25 बजे बेमेतरा जिले के बेरला विकासखण्ड के ग्राम भिभौंरी पहुंचेंगे। वे दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक ग्राम भिभौंरी में आयोजित श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सत्संग कार्यक्रम और अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल दोपहर 3.35 बजे ग्राम भिभौंरी से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 4.40 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे। उनका जगदलपुर स्थित नमन बस्तर रिसॉर्ट में शाम 5 बजे से 7 बजे तक का समय आरक्षित है। वे शाम 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक जगदलपुर में आयोजित ‘‘मावली परघाव’’ पूजा विधान कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात् वे रात्रि विश्राम जगदलपुर में करेंगे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles