Johar36garh (Web Desk)| मध्य प्रदेश की कमान एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान के हाथों में जा सकती है. सूत्रों से खबर है कि शिवराज सिंह चौहान को आज विधायक दल का नाम चुन लिया जाएगा. विधायक दल की इस बैठक की निगरानी ऑब्जर्वर दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे. कोरोना वायरस के कारण शिवराज सिंह चौहान आज शाम सादगी के साथ चौथीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राजभवन के भीतर शपथ की तैयारी शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि कम ही लोग इस शपथ ग्रहण में हिस्सा लेंगे.