Johar36garh (Web Desk)|किरन भारती पामगढ़ ने सीएम भैया भूपेश बघेल, मंत्री भैया शिव डहरिया, भैया चरण दास महंत को समस्त बहनों की ओर से राखी पोस्ट की है।
छ ग में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से महिलाएं बहने आज सुरक्षित और प्रफुल्लित है,, शासन की योजनाओं जैसे किसान कर्ज माफी, नरवा गरवा घुरवा बारी, गौठान योजना, गौथन योजना, अन्य सभी योजनाओं से हम बहनों का जीवन स्तर ऊंचा उठा है, हमारा परिवार सुरक्षित हुवा है,, अतः हमारे प्रदेश के मुखिया भाइयो के लिए प्रेम स्नेह से भरा राखी प्रेषित किया है