Thursday, December 12, 2024
spot_img

CM मोहन यादव 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर देंगे ये बड़ा गिफ्ट, कल मिलेंगे 250 रुपये

भोपाल
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार लाड़ली बहनों पर खासी मेहरबान नजर आ रही है. बीते दिन प्रदेश सरकार ने लाड़ली बहनों को बड़ा तोहफा देते हुए 450 रुपये में सिलेंडर देने का ऐलान किया था. तो वहीं आज सुबह सीएम मोहन यादव ने एक बार फिर बड़ा ऐलान कर दिया है. सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को सावन माह में 250 रूपये देने का ऐलान किया है.

    सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइड X पर लिखा " श्रावण माह में लाडली बहनों को "शगुन" मेरी लाडली बहनों के खाते में श्रावण माह में 1 अगस्त को रक्षाबंधन के ₹250 का "शगुन" डालने जा रहा हूं, ताकि प्रदेश की प्रत्येक लाडली बहन का #रक्षाबंधन का त्यौहार खुशियों से सजे."

लाड़ली बहनों को कल मिलेंगे 250 रूपये

आपको बता दें लाड़ली बहनों को पहले से ही 1250 रूपये की राशि हर माह दी जा रही है. इस माह रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए 250 रूपये अतिरिक्त दिए जाने का ऐलान सीएम मोहन ने किया है. सीएम मोहन के अनुसार कल यानि कि 1 अगस्त को लाड़ली बहनों के खातों में 250 रूपये की राशि भेज दी जाएगी. सीएम मोहन यादव का कहना है कि लाडली बहनों को ये अतिरिक्त राशि रक्षाबंधन पर्व पर साड़ी खरीदने के लिए दी जा रही है.  इसके साथ ही जो हर माह राशि दी जाती है उसे भी तय समय अनुसार डाला जाएगा.

रक्षाबंधन से पहले बहनों की बल्ले-बल्ले

कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को अब 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा, अभी गैस सिलेंडर 848 रुपए का है. जिसमें से 450 लाडली बहना को देना होगा. बाकी 398 रुपये सरकार देगी. इसके लिए 160 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

इसके अलावा पीएम बीमा योजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बीमा सरकार कराएगी, जिसकी प्रीमियम सरकार भरेगी. 2 लाख का बीमा जो मिलेगा. उसमें 1 लाख एक्सीडेंटल की स्थिति में मिलेगा. इससे 57 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लाभ मिलेगा.

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles