CM शिवराज बोले: The Kerala Story , घिनौनी साजिश को उजागर करने वाली फिल्म

राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि यह फिल्म जिहाद, धर्मांतरण और आतंकवाद के घिनौने षड्यंत्र को उजागर करती है. भावुकता में जो बेटियां लव जिहाद के जाल में उलझ जाती हैं, उनके साथ कैसी दरिंदगी होती है और अंततः उनकी ज़िंदगी कैसे तबाह होती है, उस सच्चाई को फ़िल्म उजागर करती है.

सीएम शिवराज ने बातचीत में कहा कि मध्यप्रदेश में पहले ही हमने धर्मांतरण के खिलाफ कानून बना रखा है. चूंकि यह फिल्म जागरूकता पैदा करती है, इसलिए मेरी अपील है कि सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए. अभिभावक भी देखें. बेटियां भी देखें, इसलिए हमने इसे मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है.

फिल्म को लेकर उठ रहे विवाद पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हमेशा से सोच रही है कि आतंकियों को महिमामंडन करो और गलत काम को सपोर्ट करो. तुष्टिकरण करो. हम किसी के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन जो ग़लत हो रहा है तो सच्चाई सामने आनी ज़रूरी है.

See also  अजय देवगन की फिल्म को बेहद धीमी शुरुआत, लंबे समय में सबसे खराब ओपनिंग