Sunday, September 15, 2024
spot_img

CM योगी का बड़ा बयान- जरूरत पड़ी तो UP में भी लागू करेंगे NRC

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो हम उत्तर प्रदेश (UP) में भी NRC लागू करेंगे. इसके साथ ही सीएम योगी ने असम में एनआरसी लागू करने के फैसले को महत्वपूर्ण और साहसिक निर्णय बताया है.

एनआरसी पर बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘कोर्ट के आदेश को लागू करना एक साहसिक और महत्वपूर्ण निर्णय है. मैं मानता हूं कि हम लोगों को प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को इसके लिए बधाई देना चाहिए. यह चरणबद्ध तरीके से लागू हुआ और अगर जरूरत पड़ी तो हम उत्तर प्रदेश में भी ऐसा करेंगे.’

NRC राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण
उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री ने आगे कहा, ‘असम में जिस तरह से एनआरसी को लागू किया गया है, वह सीखने वाला है. वहां के अनुभव के आधार पर हम भी शुरुआत कर सकते हैं. यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है. यह गरीबों का अधिकार अवैध घुसपैठियों को छीनने से रोकेगा.’

‘अयोध्या पर कोर्ट का फैसला स्वीकार होगा’
इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू में जब देश के सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री से अयोध्या मामले पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘प्रत्येक व्यक्ति का कोर्ट में विश्वास है. कोर्ट का जो भी फैसला होगा, हमें स्वीकार होगा. हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने जा रहे हैं. आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है.’

जनसंख्या नियंत्रण पर काम करने की जरूरत
जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री की बातों से पूरी तरह सहमत है. एक सीमा के बाद इसपर नियंत्रण लगाने की जरूरत है. इसको कैसे लागू किया जाएगा, सरकार के स्तर पर इस मुद्दे पर चर्चा की जरूरत है. हम इसपर काम करना शुरू कर चुके हैं.

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles