कार और बाइक में भिडंत, बाइक सवार 3 लोगों की मौत, मृतकों में पिता-पुत्र शामिल, कार चालक ने किया सरेंडर : बलौदा बाजार जिला के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम बिनौरी में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में पिता-पुत्र सहित एक अन्य व्यक्ति शामिल है। हादसे के बाद कार चालक ने पलारी थाना पहुंचकर सरेंडर कर दिया।
इसे भी पढ़े :-एलआईसी जीवन शांति योजना, जो देता है आजीवन पेंशन की गारंटी, जाने कुछ अहम जानकारी
पुलिस के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान जागेश्वर सेन, उनके पुत्र शिवम सेन और नवीन फेकर के रूप में हुई है। तीनों मृतक ग्राम अमेरा के निवासी थे। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर पहचान प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़े :-अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी तेज रफ्तार बोलेरो, 3 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, 8 लोग गंभीर
सूत्रों के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार पलारी से ग्राम अमेरा की ओर जा रहे थे, तभी बलौदा बाजार की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक भिलाई का रहने वाला है और ठेकेदारी का काम करता है।
इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ में ददर्नाक सड़क हादसा, कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, कार सवार 6 लोगों की मौके पर मौत, ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल
घटना के बाद उसने तत्काल थाना पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पलारी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल भेजा। मृतकों के परिजनों को सूचित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।