पामगढ़ : मुझसे मिलने आओ नहीं तो मैं तुम्हारे पति और सास का कर दूंगा मर्डर, पीड़िता ने लगाई थाने में गुहार

जांजगीर जिला के पामगढ़ में शादीशुदा युवक एक शादीशुदा महिला को परेशान करने का मामला सामने आया है| आरोपी युवक महिला से कहता है कि मैं तुमसे प्यार करता हूं और तू भी मुझसे प्यार करो, मुझसे मिलने आओ नहीं तो मैं तुम्हें तुम्हारे पति और सास का मर्डर कर दूंगा। परेशान पीड़िता ने इसकी शिकायत पामगढ़ थाना में की है।

पीड़िता ने बताया कि पिछले 7 साल से लगातार बारगांव निवासी किरण गोस्वामी परेशान कर रहा है| वह कहता है कि मुझसे प्यार करो और मुझसे मिलने आओ लेकिन महिला कहती है की मैं शादीशुदा हूं बच्चे हैं मुझसे इस प्रकार की बातें ना करो, जिस पर आरोपी द्वारा पैसे का लालच दिया गया| फिर भी नहीं मानने पर जान से मारने तक की धमकी दे रहा है| साथ ही पीड़िता के साथ उसके पति और उसके सास को भी जान से मारने की धमकी दे रहा है| परेशान महिला ने इसकी शिकायत पामगढ़ थाना में की है| महिला ने यह भी बताया कि युवक पिछले 7 साल से उसे परेशान कर रहा है पहले युवक की शादी नहीं हुई थी आपकी शादी हो चुकी है उसके बाद भी उसका पीछा नहीं छोड़ रहा है| महिला के बार-बार समझाने के बावजूद भी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है जिससे परेशान होकर महिला ने युवक की शिकायत पामगढ़ थाना में कराई है।

See also  जांजगीर-चांपा: राशन दुकान में 42 लाख की धोखाधड़ी, महिला समेत तीन गिरफ्तार