मौत को छूकर वापस : कार चालक की लापरवाही से जान- जाते- बची बाइक सवार की जान, देखें वीडियो 

तेलंगाना में एक कर चालक की लापरवाही के चलते एक युवक की जान- जाते- बची. दरअसल सड़क पर खड़ी कार का युवक ने अचानक से दरवाजा खोल दिया. जिसे पीछे से आ रहे बाइक सवार उसके टकरा गया और ट्रैक के नीचे आ गया. बाइक सवार के लिए चमत्कार ही रहा कि वह गाड़ी के टायर के नीच नहीं. जिससे उसकी जान बच गई. कार से बाइक सवार की टक्कर होने के बाद वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कर से जैसे ही बाइक सवार की टक्कर होती है. वैसे ही वह पीछे से आ रही बड़ी गाड़ी के नीचे आ जाता है. लेकिंव अह टायर के नीचे नहीं आता है. जिससे उसकी जान बच जाती है. क्योंकि युवक के गाड़ी के नीचे आने पर गाड़ी वाले ने भी अपनी गाड़ी को रोक दिया.

Join WhatsApp

Join Now