विवेकानंद मार्ग तथा बीडीएम बालोद्यान की कांग्रेसियों ने की सफाई

Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला के नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने की दृष्टि से नगर पालिका द्वारा प्रति रविवार को चलाए जा रहे श्रमदान अभियान के तहत आज 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा नपा अध्यक्ष भगवानदास गढ़वाल, इंका नेता देवेश सिंह, पूर्व नपा अध्यक्ष रमेश पैगवार, प्रवक्ता व्दय रफीक सिद्धकी व शिशिर द्विवेदी की विशेष उपस्थिति में नगर के विवेकानंद मार्ग पर बने डिवाइडर तथा बी.डी.एम  बालोद्यान के बाहर अवांछनीय खरपतवारों की समुचित सफाई की गई।
इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष विवेक सिंह सिसोदिया ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नपा अध्यक्ष श्री गढ़वाल एवं परिषद के सभी सदस्य नगर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए जिस तरह से सकारात्मक सोच के साथ कार्य कर रहे हैं इसमें आज नगर के कांग्रेस जनों ने श्रमदान कर अपना बहुमूल्य सहयोग दिया है और आगे भी निरंतर सहयोग देते रहेंगे। इस दौरान प्रमुख रुप से जांजगीर-नैला सीएमओ मनोज सिंह, अजीत सिंह राणा, पार्षद गण रामकुमार यादव, रामविलास राठौर, संतोष गढेवाल, बिष्णु यादव, सत्य प्रकाश सिंह, भोलू यादव,  अनिल राठौर,  चन्नू थवाईत, दीपकराज आसना,  सोशल मीडिया प्रभारी परमेश्वर निर्मले, नरसिम्हा यादव, संतोष यादव, शीतल सोनवानी, बबलू राठौर, इंजी. नारायण आदित्य, संतराम, जय लदेर, सुजीत गोपाल, श्री चौबे, देव कुमार राठौर, मंजू सहित अन्य पार्षदगण व नगर पालिका के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

See also  रेड जोन होने के बाद भी लोगों में लापरवाही, सहकारी बैंक में लगी भीड़ VIDEO