जांजगीर जिला के पामगढ़ में एक युवती के साथ एक युवक शादी का झांसा देकर लगातार दैहिक शोषण कर रहा था| शादी की बात कहने पर जान से मारने की धमकी देने लगा| युवती ने इसकी शिकायत थाना में की| पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376 (2) (N) 506 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है|
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता दिनांक 08.12.23 को थाना पामगढ़ में रिपोर्ट दर्ज करायी कि ग्राम देवरी थाना सारागांव निवासी पुस्कर करियारे के द्वारा शादी का झांसा देकर जबरदस्ती दैहिक शोषण करते आ रहा है, शादी करने की बात बोलने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 509/2023 धारा 376 (2) (N), 506 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है विवेचना में लिया गया।