Pamgarh : कूलर में था करंट, खेल के दौरान बच्ची आई संपर्क में, हुई मौत

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में खेलने के दौरान कूलर के संपर्क में आ गई|  जिससे बच्ची की मौत हो गई|  परिजनों ने उसे उपचार के लिए पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे|  जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया|  सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मेकरी निवासी विष्णु प्रसाद लहरे की 7 वर्षीय पुत्री छोटी पड़ोस में सहेलियों के साथ खेल रही थी इसी दौरान वह कूलर के संपर्क में आ गई|  कूलर में करंट प्रभावित हो रही थी जिससे बच्ची का हाथ बुरी तरह से झुलस गया|  बच्चों ने उसकी हरकत को देखा तब इसकी सूचना परिजनों को दी|  उन्होंने बच्ची को कूलर से अलग किया और उसे पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Join WhatsApp

Join Now