Saturday, November 23, 2024
spot_img

कोरोना वायरस के शक में की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा-तुम सब टेस्ट करा लेना

Johar36garh (Web Desk)| कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में कोहराम मचा है. भारत में भी इस वायरस से मौत की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस बीच कर्नाटक से दिल दहलाने वाली खबर आई है. 57 साल के शख्स ने फांसी लगाकर इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उन्हें शक था कि वो कोरोना वायरस का शिकार हो गया है. फांसी लगाने से पहले वो एक सुसाइ़ड नोट छोड़ गया जिसमें लिखा था कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है और इसलिए आत्महत्या कर रहा है. साथ ही उसने अपने परिवार के सदस्यों को कहा कि वो जरूर अपना टेस्ट करा लें.

कर्नाटक के उडुपी के रहने वाले इस शख्स ने घर के बाहर पेड़ पर फांसी लगाई. इस बीच पुलिस ने कहा है कि वो उन लोगों की लिस्ट में नहीं था जिसे घर में रहने को कहा गया था. इसके अलावा उनमें कोरोना वायरस के लक्षण भी नहीं थे. परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं. फिलहाल कोरोना वायरस को लेकर बॉडी की जांच चल रही है. साथ ही पोस्टमॉर्म भी किया जाएगा.

इस बीच भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 15 हो गई है. जबकि 600 से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं. इस बीच महाराष्ट्र में मृतकों का आंकड़ा 4 पहुंच गया है. गुरुवार को एक महिला की रिपोर्ट आई जिसकी मौत 24 मार्च को हुई. वह कोरोना से पीड़ित थीं. महाराष्ट्र में कोविड-19 से संक्रमित दो नए मामलों की पुष्टि हुई. राज्य में कुल 124 लोग संक्रमित (एजेन्सी)

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles