Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला के पामगढ़ ब्लॉक के लिए राहत की खबर आई है | स्वास्थ्य विभाग पामगढ़ द्वारा अब तक किए गए कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आ गयी है| जिसमे सभी के मजदूरों की रिपोर्ट निगेटिव आई है | मिली जानकारी के अनुसार पामगढ़ में लगभग 140 लोगों के सैम्पल टेस्ट के लिए भेजें गए थे, जिसमें केवल 13 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी | जिन्हें कोविड हॉस्पिटल सिप्ट किया जा चूका है |अब पामगढ़ पूरी तरह से संक्रमण मुक्त है |