कोरोना एक बार फिर चीन में तबाही मचा रहा है। इस खतरे ने दुनियाभर में एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। वहीं भारत में भी ओमिक्रोन के नए वैरिएंड BF 7 के अब तक 5 मरीज मिल चुके हैं। चिंताजनक बात ये है कि इससे पिछले 24 घंटे में एक युवक की मौत भी हो गई है। इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उच्चस्तरीय बैठक की। इस मीटिंग में गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय के मंत्री-अधिकारी समेत नीति आयोग के CEO शामिल हुए। यह मीटिंग तकरीबन दो घंटे तक चली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीटिंग के बाद गाइडलाइंस भी जारी की जा सकती हैं।
कोरोना एक बार फिर चीन में मचाई तबाही, भारत हुई उच्चस्तरीय बैठक, जाने क्या हुआ
0