जांजगीर जिला में फिर मिला कोरोना मरीज, 2222 पहुंची संक्रमितों की संख्या, आज 476 मरीजों की हुई पुष्टि

एक बार फिर कोरोना देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में पैर पसारने लगे हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2222  हो गई है. सोमवार को प्रदेश में 476  कोरोना एक्टिव मरीज मिले हैं|

प्रदेश में आज जिला जशपुर से 1, बस्तर से 2, नारायणपुर से 3, कबीरधाम से 3, बलरामपुर से 3, दंतेवाड़ा से 5, बीजापुर से 6, जांजगीर से 7, गरियाबंद से 7, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 14, रायगढ़ से 14, कोरिया से 17, महासमुंद से 19, बालोद से 20, बलौदाबाजार से 20, धमतरी से 21, सूरजपुर से 25, कांकेर से 27, कोरबा से 28, बेमेतरा से 31, बिलासपुर से 31, दुर्ग से 33, सरगुजा से 36, राजनांदगांव से 50, रायपुर से 53 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष
जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।

See also  कांग्रेस के शीर्ष नेता भ्रष्टाचार और गरीब की जमीन हड़पने में शामिल हैं : सुधांशु त्रिवेदी