प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 8.53 प्रतिशतआज दिनांक 18 अप्रैल की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 8.53 प्रतिशत है ।
आज प्रदेश भर में हुए 6223 सैंपल में की जांच में 531 व्यक्ति कोरोना
संक्रमित पाए गए हैं।
प्रदेश में 27 जिला से कोरोना संक्रमित पाए गए
प्रदेश में आज जिला कोरोना सुकमा से 1, नारायणपुर से 1,कोंडागांव से
2, गाैरेला-पेंड्रा-मरवाही से 2, बस्तर से 3, जशपुर से 4, गरियाबंद से
4, बलरामपुर से 6, जांजगीर-चांपा से 8, कोरबा से 10, कबीरधाम से
11, दतेवाड़ा से 11, कोरिया से 14, धमतरी से 16, बीजापुर से 17,
बेमेतरा से 19, महासमुंद स े 20, रायगढ़ से 23, बालोद से 24,
सूरजपुर से 30, दूर्ग से 30, बलौदाबाजार से 31, काकेर से 32,
बिलासपुर से 38, सरगुजा से 38, राजनांदगांव से 52, रायपुर से 84
संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोई नया मामला नहीं
आया है।