छत्तीसगढ़ में नहीं है कोरोना के मरीज, सभी 66 संदिग्धाें की रिपोर्ट नेगेटिव, भीड़ भाड़ वाले जगहों में न जाने की सलाह 

Johar36garh (Web Desk)|छत्तीसगढ़ में सभी 66 संदिग्धाें की रिपोर्ट नेगेटिव है। एनएचएलयू समेत सिंगापुर, दुबई व चीन से लौटे लोगों में जांच के बाद कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। शनिवार तक सभी संदिग्धों की रिपोर्ट आ गई। प्रदेश में एक भी मरीज नहीं निकला है। सभी संदिग्धों को सामान्य सर्दी-जुकाम ही निकला। इसके बावजूद मास्क खरीदने की होड़ मची है। विशेषज्ञों का कहना है कि स्वस्थ लोगों को मास्क लगाने की जरूरत नहीं है। इसलिए वे न घबराएं। केवल भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी जा रही है।

शनिवार को लोगों के लिए 104 टोल फ्री नंबर को अधिकृत किया गया है। वहां ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई। किसी को ज्यादा परेशानी होने पर विशेषज्ञ डॉक्टर से बात कराई जाएगी। अंबेडकर अस्पताल में दिव्यांग वार्ड को स्पेशल ओपीडी के रूप में उपयोग किया जा रहा है। यह वार्ड मेडिकल कॉलेज के गेट की ओर है। डॉक्टरों का कहना है कि कोई संदिग्ध आए तो वे पूरा अस्पताल या कॉलेज का चक्कर न लगाएं, सीधे विशेष ओपीडी में चले जाएं।
इससे संक्रमण की आशंका भी कम रहेगी। वहां मरीजों के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर भी अलग बनाया गया है। जरूरी दवा व जांच करवाई जा रही है। पेइंग वार्ड में 12 बेड का आइसोलेशन वार्ड भी है, जहां संदिग्धों को भर्ती कर इलाज करना है। हालांकि अभी तक किसी भी संदिग्ध को भर्ती करने की नौबत नहीं आई है। संदिग्धों को होम आइसोलेशन पर रखा गया है। यानी उन्हें घर भेजा गया है। ऐसे लोगों को परिवार के सदस्यों से पर्याप्त दूरी बनाकर रहने कहा गया है।

डॉक्टरों व कर्मचारियों की छुट्‌टी पर रोक
स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक ने शुक्रवार को सभी डॉक्टरों व कर्मचारियों की छुट्‌टी निरस्त करने के आदेश जारी किया है। इमरजेंसी में सभी की ड्यूटी लगाने को कहा गया है। सभी से कहा गया है कि मुख्यालय में रहकर ड्यूटी करें। जो छुट्टी पर गए हैं, उन्हें बुलाने को कहा गया है। बारीक ने पत्र में कहा है कि अस्पतालों मंे कभी भी इमरजेंसी की जरूरत पड़ सकती है, इसलिए सभी ड्यूटी के लिए तैयार रहें।(एजेंसी)
 

प्रदेश में अभी तक कोई मरीज नहीं मिला है। वायरोलॉजी लैब में सैंपलों की जांच की जा रही है। रिपोर्ट भी उसी दिन दे रहे हैं। डॉ. नितिन एम. नागरकर, डायरेक्टर एम्स

Join WhatsApp

Join Now