Janjgir : बोर खनन और सीसी रोड में भ्रष्टाचार, पंचों ने खोला मोर्चा, जाँच में पाई अनियमितता

0
1229

जांजगीर जिला बम्हींडीह ब्लाक के अफरीद में सरपंच पर बोर खनन और सीसी रोड निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी| शिकायत के बाद जाँच को पहुंची टीम को बोर खनन में अनियमितता मिली है| कोई भी बोर की गहराई मानक स्तर पर नहीं है| जिससे इन कार्यों में लाखों रुपए के बंदरबाट करने की बात सामने आ रही है| फ़िलहाल जाँच टीम ने अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारीयों को सौपने की बात कही है|

आपको बता दें की अफरीद पंचायत के पंचों ने सरपंच चिंता बाई भैना द्वारा किये गए कार्यो की जांच के लिए लिखित शिकायत कलेक्टर एस डी एम विभागीय अधिकारी  सहित पंचायत मंत्री से की थी| जिस पर 26 अप्रैल को जांच दल द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया है| जाँच दल मे बीपी साहू विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत बम्हनीडीह, चैन सिंह कंवर अधिकारी करारोपण, श्रीमती प्रतीक्षा मेहर उप अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं वीरेंद्र कुमार साहू शामिल थे|  टीम ने  शिकायतकर्ताओं की उपस्थिति में जांच शुरू की| जिसमें बोर खनन की जांच में भारी अनियमितता सामने आई| सरपंच चिंता बाई भैना ने बोर को फास्टिंग मशीन में कराने का दावा कर रही थी वह गलत साबित हुई | अधिकारियों  ने बोर की गहराइयों का भौतिक सत्यापन किया जिसमें नवा तालाब में हुए बोर खनन की गहराई 51 फीट नईया तालाब 43.3 फिट दर्री तालाब किनारे 49 फुट गौठान में हुए बोर की गहराई 52 फीट मापी गई| जाँच के समय मौके सरपंच नदारत थी| इसी दौरान बोर खनन का ठेका लेने वाले श्रमिक हरीश कुमार ने पत्रकारों के सामने बताया कि 5 हजार में मेरे द्वारा गौठान में बोर खनन किया गया है।