कपल की बेशर्मी, चलती कार के सनरूफ पर बैठकर किस, विडियो वायरल 

एक कपल बेखौफ होकर चलती कार के सनरूफ़ से बाहर निकला कर खुल्लम-खुल्ला प्यार कर रहे हैं | जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है | वायरल वीडियो में गाड़ी के सनरूफ पर बैठकर कपल कोजी होते और एक दूसरे को गले लगाते, किस करते नजर आ रहा है। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा कि वो ट्रैफिक नियम और आस-पास के लोगों की जरा भी फिक्र नहीं कर रहे हैं।

[metaslider id=152463]

एक्स (X) पर वायरल क्लिप को (@DharaniBRS) नाम के यूजर ने शेयर किया है। कैप्शन में हैदराबाद पुलिस को टैग करते हुए लिखा- उम्मीद है पुलिस इनपर अनसेफ ड्राइविंग और लोगों को असुविधा पहुंचाने के लिए एक्शन लेगी। कैप्शन के मुताबिक ये वीडियो हैरदाबाद का है। पर इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कह जा सकता है। महज 25 सेकंड के क्लिप में देखा जा सकता है कि कपल सनरूफ खोलकर आराम से गाड़ी के छत पर बैठे हुए हैं। देखने में ऐसा लग रहा है कि जैसे किसी फिल्म का सीन चल रहा हो। दोनों कभी एक दूसरे को गले लगाते तो कभी किस करते हुए प्यार जताते हैं।

कपल की बेशर्मी, चलती कार के सनरूफ पर बैठकर किस, विडियो वायरल 

15 अक्टूबर को पोस्ट किए गए इस क्लिप को देखने के बाद यूजर्स मिले-जुले रिएक्शन दे रहे हैं। नजारा देखकर किसी की हंसी नहीं रूकी तो कोई कपल पर एक्शन लेने की मांग करने लगा। एक यूजर ने लिखा- सनरूफ बैन करना ही हल है। दूसरे ने कहा- कार खरीद सकते हैं, रूम नहीं। तीसरे यूजर ने कमेंट किया- फिल्मों का इन्फ्लुएंस है। बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक कपल को चलती स्कूटी पर रोमांस करते देखा गया था। साथ ही छत्तीसगढ़ के दुर्ग में चलती बाइक पर भी कपल को रोमांस करते देखा गया था। अब हैदराबाद से सामने आए ऐसे रोमांटिक वीडियो को देख कई यूजर्स ने इन पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इसपर आपके क्या विचार हैं? कमेंट कर हमें अपने रिएक्शन जरूर बताएं।

 

 

Join WhatsApp

Join Now