Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर-चांपा जिला में जिला अस्पताल अस्पताल के पीछे निर्माणाधीन कोविड-19। अस्पताल का कलेक्टर यशवंत कुमार ने आज निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान एसपी श्रीमती पारूल माथुर भी मौजूद थीं। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस एल बंजारे डीपीएम और कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण( ई एंड एम ) को अस्पताल में सभी आधारभूत संरचनाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने डीजी सेट सहित ऑक्सीजन गैस पाइपलाइन, इंटरकाम आदि का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कोविड-19 अस्पताल से लगे हुए आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया और चिकित्सकों को उनके बेहतर क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने कोविड अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के सुब्यवस्थित इलाज के लिए डेमो कर पूर्व अभ्यास करने के निर्देश दिए।उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर नैला और कोणार्क शिक्षा महाविद्यालय खोक्सा क्वारंटीन सेंटर का भी निरीक्षण किया । उन्होंने इन सेंटरों में क्वारंटीन श्रमिकों के लिए भोजन, पेयजल, सुरक्षा ब्यवस्था ,फिजीकल डिस्टेंस आदि की जानकारी ली और क्वारंटीन सेंटर प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने खोखसा में सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाने और पुख्ता सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह,एस डी एम श्रीमती मेनका प्रधान,सहित स्वास्थ विभाग के अधिकारी, चिकित्सक उपस्थित थे।
