क्रेशर की जमीन पर बेजा कब्जा, तहसीलदार से हुई शिकायत

मूलमुला थानाअंतर्गत ग्राम पंचायत पकरिया झुलन में लगरा रोड पर स्थित बांके बिहारी मिनरल्स क्रेशर के संचालक सनत कुमार राठौर ने अपने शिकायत पर लिखा है कि उनके क्रेशर खदान को चुना पत्थर उत्खनन हेतु लीज पर लिया गया । उक्त लीज की भूमि सीमा से 500 मी. तक का प्रतिबंधित छेत्र है वही उक्त लीज की भूमि से लगा हुआ प्रतिबंधित सत्र सीमा में 100 मी. की दूरी पर बेजाकब्जा किया जाना बताया वही आसपास बेजाकब्जा जमीन पर कुछ लोगो के द्वारा मकान का निर्माण कर अतिक्रमण किया जा रहा है।
इन सभी मकान निर्माणकरियो के नाम पर संचालक सनत कुमार राठौर ने अकलतरा तहसीलदार को लिखित रूप पर शिकायत किया है।


इन सभी के विरुद्ध अकलतरा तहसीलदार ने थाना प्रभारी मुलुमला व पटवारी को लेटर प्रेषित कर जांच कर अपना जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है। वही तय दिनांक को न्यायालय में उपस्थित होना बताया है यदि उक्त तिथि को अनुपस्थिति पाया गया तो इन सभी के विरुद्ध कार्यवाही की चेतावनी की बात कही है।
सनी सूर्यवंशी की रिपोर्ट

See also  Rural Industrial Parks will be equipped with Wi-Fi facility: Chief Minister Mr Bhupesh Baghel