पामगढ़ में क्रिकेट समर कैंप 5 मई से, प्रशिक्षण पूरी तरह निशुल्क : जांजगीर जिला के पामगढ़ में क्रिकेट समर कैंप का आयोजन 5 में से शुरू हो रहा है। जो 15 जून तक निरंतर जारी रहेगा। समर कैंप सुबह 5:30 बजे से आयोजित होता है। कैंप में छात्र एवं छात्राएं हिस्सा ले सकती हैं। क्रिकेट समर कैंप पामगढ़ के मिनी स्टेडियम में लगाया जाएगा।
समर कैंप के प्रशिक्षक संतोष लहरे और सह प्रशिक्षक अनिल राय ने बताया कि विगत कई वर्षों से लगातार समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। समर कैंप में बच्चों को बॉडी फिटनेस के अलावा खेल की बारीकियां को बताया जाता है। वर्तमान में 30 से भी अधिक बच्चे प्रतिदिन अभ्यास करने पहुंचते हैं।
पामगढ़ में क्रिकेट समर कैंप 5 मई से, प्रशिक्षण पूरी तरह निशुल्क उन्होंने बताया कि समर कैंप के बाद भी साल भर क्रिकेट की प्रैक्टिस कराई जाती है। प्रतिदिन 20-22 की संख्या में खिलाड़ी पिछले कई सालों से निरंतर अभ्यास करने मैदान पहुंचते हैं| इसमें कुछ छात्राएं भी शामिल हैं।
पामगढ़ में प्रशिक्षण लेने के बाद खिलाडियों को जिला स्तरीय कैंप में प्रशिक्षण लेने के लिए भेजा जाता है। जहां से चयनित होने के बाद खिलाड़ी संभाग और राज्य स्तर के मैच हिस्सा लेने का मौका मिलता है।