क्रिकेटर नीतीश राणा बने पिता, पत्नी ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

नई दिल्ली

क्रिकेटर नीतीश राणा की पत्नी साची मारवाह ने दो जुड़वां बेटों को जन्म दिया है. क्रिकेटर ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है. आईपीएल में इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले नीतीश राणा ने टीम इंडिया के लिए अबतक 3 मैच खेले हैं, जिसमें दो टी20 और एक वनडे शामिल हैं. 

नीतीश राणा और साची मारवाह ने एक संयुक्त पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि साची ने जुड़वा बेटों को जन्म दिया. इसके साथ उन्होंने बच्चों के हाथ की फोटो भी शेयर की. नीतीश और साची ने फरवरी 2019 में शादी की थी. साची एक इंटीरियर डिज़ाइनर हैं और कॉमेडियन अभिषेक कृष्णा की कजिन हैं.

नीतीश ने 18 फरवरी 2019 को साची से शादी की थी। साची एक इंटीरियर डिजाइनर हैं और कॉमेडियन अभिषेक कृष्णा की बहन हैं। साची के पोस्ट पर कई प्रतिक्रियाएं भी आई हैं। ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत ने लिखा, 'नन्हीं सी खुशियों के आगमन पर बधाई। मैं वादा करती हूं कि मैं ऐसी बुआ बनूंगी जिसका हर बच्चा सपना देखता है।' वहीं, क्रिकेटर रमनदीप सिंह ने भी दिल बनाकर प्रतिक्रिया दी है। वेंकटेश अय्यर ने लिखा- पाजी को बधाई। हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले पीयूष चावला ने लिखा- आपको बधाई और नीतीश हमारे क्लब में आपका स्वागत है। राजस्थान रॉयल्स ने भी नीतीश और साची को बधाई दी है। आरआर ने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के अंदाज में लिखा- यस इज ए टू। राहुल तेवतिया, रॉबिन उथप्पा की पत्नी शीतल, मोहसिन खान ने भी नीतीश और साची को बधाई दी।

See also  टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

नीतीश ने अब तक भारत के लिए एक वनडे और दो टी20 खेले हैं। वनडे में उनके नाम सात रन और टी20 में 15 रन हैं। नीतीश ने अपने तीनों अंतरराष्ट्रीय मैच 2021 में श्रीलंका के खिलाफ प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेले हैं। वह आईपीएल में 118 मैच खेल चुके हैं और 136.77 के स्ट्राइक रेट से 2853 रन बना चुके हैं। इसमें 20 अर्धशतक शामिल हैं। 

ऋषभ पंत की बहन ने दी बधाई

ऋषभ पंत की बहन समेत कई खिलाड़ियों ने नीतीश राणा को बधाई दी है. वेंकटेश अय्यर, पीयूष चावला, राहुल तेवतिया, रमनदीप सिंह समेत कई क्रिकेटर्स ने नीतीश को पिता बनने पर बधाई दी है. 

नीतीश राणा का क्रिकेट करियर

2021 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले नीतीश ने सिर्फ एक वनडे और 2 टी20 मैच खेले हैं. तीनों मैच उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ जुलाई में खेले थे. 1 वनडे में उन्होंने 7 रन और 2 टी20 पारियों में 15 रन बनाए. इसके बाद वह उन्होंने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला.

See also  भारत A vs दक्षिण अफ्रीका A: ऋषभ पंत की वापसी पर सबकी नज़रें, साई सुदर्शन दिखा सकते हैं दम

उन्होंने 54 फर्स्ट क्लास मैचों में 2954 और 78 लिस्ट ए मैचों में 2281 रन बनाए. आईपीएल में उन्होंने 3 अलग अलग टीमों के लिए कुल 118 मैच खेले हैं. 

नीतीश ने आईपीएल करियर की शुरुआत 2016 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए की थी. 2 सीजन एमआई के लिए खेलने के बाद उन्होंने 7 सीजन तक केकेआर के लिए खेला. 2025 से पहले केकेआर ने उन्हें रिलीज़ कर दिया, जिसके बाद उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने ख़रीदा. राजस्थान के लिए खेले 11 मैचों में नीतीश राणा ने 217 रन बनाए.

नीतीश राणा के क्रिकेट करियर पर नजर

नीतीश राणा को हाल ही में 2025 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते देखा गया था। उन्होंने इस सीजन में 11 मैचों में 217 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल रहे। उनकी स्ट्राइक रेट 161.94 रही, लेकिन बछड़े की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण उन्हें सीजन के बीच में ही बाहर होना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा। टीम 14 मैचों में केवल 8 अंक लेकर अंकतालिका में नौवें स्थान पर रही, जबकि पिछले सीजन (2024) में टीम तीसरे स्थान पर थी।

See also  विराट कोहली का अप्रत्यक्ष वार! BCCI और गौतम गंभीर पर बयान से बढ़ी हलचल

आईपीएल 2025 में मिला था इतना पैसा

अब तक के अपने आईपीएल करियर में नीतीश राणा ने 118 मैचों में 2,853 रन बनाए हैं, जिसमें 20 अर्धशतक और 87 रन का सर्वोच्च स्कोर शामिल है। उनकी औसत 27.97 और स्ट्राइक रेट 136.76 रही है। नीतिश राणा को मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने खरीदा था। जेद्दा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने नीतीश राणा को 4.2 करोड़ में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था और उम्मीद है कि वह अगले सीजन के लिए भी टीम में बरकरार रहेंगे।

भारत के लिए ऐसा रहा है प्रदर्शन

नीतीश राणा ने जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए तीन अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। एक वनडे और दो टी20 मैच में उन्होंने कुल 15 रन बनाने का काम किया है। वहीं घरेलू स्तर पर राणा ने 54 प्रथम श्रेणी मैचों में 2,954 रन, और 78 लिस्ट A मैचों में 2,281 रन बनाए हैं। उन्होंने कुल 10 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं।