झोपड़ियों में रहने वालों के खाते में करोड़ रुपये जमा, जाने कैसे ?

देश में आठ नवंबर 2016 को नोटबंदी लागू हुई थी। रात आठ बजे अचानक से एक हजार और पांच सौ के पुराने नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया था। उस समय लोगों को नोट बदलने और बैंक में पुराने नोट जमा करने की कुछ दिन की छूट दी गई थी।

पुराने नोटों को बैंक में जमा करने में उस समय बड़ा खेल हुआ था, जिसका आयकर विभाग की जांच में अब राजफाश हुआ है। नोटबंदी के समय हुए खेल का अब खुलासा हो रहा है। झोपड़ियों में रहने वालों के खाते में करोड़ रुपये जमा कराए गए और बाद में निकाल भी लिए गए।

आयकर विभाग की जांच पता चला है कि करोड़ रुपये जमा करने वाले तो झोपड़ियों में रह रहे हैं। अब आयकर विभाग के सामने समस्या है कि इन पर जो टैक्स लग रहा है वह उनसे कैसे वसूला जाए। इसकी रिपोर्ट तैयार करके आयकर विभाग ने राजस्व परिषद को भेजा है।

See also  AAP की फिर बढ़ीं मुश्किलें...अब अमानतुल्लाह खान पर ED का एक्शन

देश में आठ नंवबर 2016 में नोटबंदी लागू हुई थी। पुराने पांच सौ व एक हजार रुपये के नोट पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इन दोनों नोट को बैंक के खाते में जमा करने कहा था। केवल पेट्रोल व रेलवे के टिकट उस समय के पुराने नोट से खरीदने की व्यवस्था की गई थी। कारोबारियों व अन्य लोगों ने अपने खाते में करोड़ व अरबों रुपये जमा किया था।