साइबर क्राइम : दिल्ली पुलिस ने 16 फरवरी से 22 फरवरी तक सेवा सप्ताह का आयोजन किया. इसमें कई जनहितकारी गतिविधियों को अंजाम दिया गया. इस मौके पर दक्षिण दिल्ली जिला और दक्षिण-पूर्वी जिले के पुलिस अधिकारियों ने साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. सेवा सप्ताह के अंतिम दिन पुलिसकर्मियों ने आम जनता को साइबर क्राइम के बढ़ते खतरे और इससे बचने के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
इसे भी पढ़े :-पशुपालन लोन योजना, 10 लाख रुपए तक का लोन बहुत ही आसानी से, किसानों को बहुत ही कम ब्याज दर
साइबर क्राइम : पुलिस ने लोगों को बताया कि कैसे ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, फर्जी कॉल और अन्य डिजिटल अपराधों से सतर्क रहना चाहिए. दिल्ली पुलिस सदर्न रेंज की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में संयुक्त पुलिस आयुक्त (ज्वाइंट सीपी) संजय कुमार जैन के नेतृत्व में जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया. इस मौके पर दक्षिणी दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान, एडिशनल डीसीपी अचिन गर्ग और दक्षिण-पूर्व जिले के डीसीपी रवि कुमार सिंह भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़े :-पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त, कल होगी किसानों के खाते में ट्रांसफर, देखें कितने बजे
हर साल आयोजित किया जाता है कार्यक्रम
कार्यक्रम में दोनों जिलों के एसीपी, एसएचओ और सैकड़ों पुलिसकर्मी शामिल हुए. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सेवा सप्ताह के तहत कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनका उद्देश्य पुलिस और आम जनता के बीच संबंधों को और मजबूत बनाना था. दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर हर साल दिल्ली पुलिस सेवा सप्ताह मनाती है. इस दौरान कई सामाजिक और सुरक्षा संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिससे लोगों में पुलिस के लिए विश्वास बढ़े और वह ज्यादा सतर्क और सुरक्षित महसूस करें.
इसे भी पढ़े :-1.62 करोड़ के साथ हर महीने 1 लाख का पेंशन, ये योजना बनाने वाला है करोड़पति
- साइबर क्राइम से बचने के लिए 5 अहम उपाय
1. मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें
– अपने सभी अकाउंट्स के लिए मजबूत और अनोखे पासवर्ड का इस्तेमाल करें.
– पासवर्ड में अक्षर, संख्याएं और स्पेशल सिंबल शामिल करें.
– समय-समय पर अपने पासवर्ड बदलें.
2. सावधानी से ईमेल और लिंक खोलें
– अज्ञात ईमेल और लिंक से सावधान रहें.
– किसी भी अनजान ईमेल या लिंक पर क्लिक न करें.
– अगर आपको कोई संदिग्ध ईमेल मिलता है, तो उसे तुरंत डिलीट कर दें.
3. अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें
– अपने कंप्यूटर, फोन और अन्य डिवाइस को सुरक्षित रखें.
– एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें.
– अपने ऑपरेटिंग सिस्टम और सॉफ्टवेयर को नियमित रूप से अपडेट करें.
4. सार्वजनिक वाई-फाई का इस्तेमाल सावधानी से करें
– सार्वजनिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते समय सावधान रहें.
– सार्वजनिक वाई-फाई पर अहम जानकारी न भेजें.
– अगर मुमकिन हो तो, सार्वजनिक वाई-फाई का इस्तेमाल करने से बचें.
5. अपनी ऑनलाइन गतिविधियों की निगरानी करें
– अपनी ऑनलाइन गतिविधियों की निगरानी करें.
– अपने बैंक और क्रेडिट कार्ड खातों की जांच करें.
– अगर आपको कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई देती है, तो तुरंत कार्रवाई करें.