कीचड़ ट्रैक पर साइकिल रेस, वीडियो देखकर हो जाएंगे लोटपोट

सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है. यहां वायरल वीडियोज़ (Viral Videos) की कोई कमी नहीं है. कई बार तो कुछ ऐसा वायरल हो जाता है जिसे देख हंस-हंस कर पेट दर्द लगने लगता है, तो कभी कुछ ऐसा वायरल हो जाता है जिसे देखकर बेहद हैरानी होती है. हालांकि, हम जिस वीडियो की अभी बात कर रहे हैं वो काफी मजेदार है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो आपको किसी भी तरह के तनाव से दूर कर सकता है. यकीन मानिए ये वीडियो देखकर आप अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. वाकई में ये वीडियो काफी मजेदार और फनी है.

इस वायरल वीडियो में आप एक साइकिलिस्ट को कीचड़ के अंदर गोता लगाते (Cyclist In Mud) देखेंगे. कीचड़ में सिर के बल घुसने के बावजूद साइकिल चलाने वाले शख्स के चेहरे से मुस्कान नहीं जाती है. आस पास खड़े लोग भी ये देखकर हंसने लगते हैं.

दरअसल, वायरल वीडियो किसी साइकिल रेस (Cycle Race Viral Video) का लगता है. ये रेस किसी जंगल में हो रही होती है और ट्रैक पर कीचड़ भी होता है जिसे पार करना होता है. रेसर साइकिल पर उड़ता हुआ आता है और धड़ाम से सिर के बल कीचड़ में गिरता है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि साइकिलिस्ट का सिर कीचड़ के अंदर घुस जाता है और वो बाहर निकलते ही मुस्कुराने लगता है.

https://twitter.com/TheFigen/status/1550871289220448256?s=20&t=YUZumK0c4ViJ2sv3MxvDbQ

Join WhatsApp

Join Now