Monday, December 16, 2024
spot_img

एक बार फिर चक्रवाती तूफान की दस्तक, छत्तीसगढ़ समेत 25 राज्यों में भीषण शीत लहरें और घने कोहरे का अलर्ट जारी

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर चक्रवाती तूफान दस्तक दे रहा है. अगले 2 दिनों में दक्षिण भारत के राज्यों में तूफानी हवाएं और भारी बारिश के आसार हैं. वहीं उत्तर भारत और मध्य भारत भीषण ठंड की चपेट में है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 5 दिनों के लिए समुद्र तटों से भीषण लहरें टकराने, भारी से बहुत भारी बारिश, भीषण शीत लहरें और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

 

इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ में फेंगल चक्रवाती तूफान का असर, दिनभर बादल और बारिश के आसार

 

अगले 5 दिन ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना; छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में भीषण से भीषण शीतलहर चलने की आशंका है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में घने कोहरे का अलर्ट है.

 

इसे भी पढ़े :-शीतलहर से बचाव एवं सुरक्षा के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी

 

इन राज्यों में बरसेंगे बादल

मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल में बिजली गिरने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 12 सेमी से ज्यादा बारिश हो सकती है. कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में 7 सेमी से ज्यादा बारिश होने की संभावना है. क्योंकि दक्षिणी अंडमान सागर और आसपास के इलाके पर ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा बना हुआ है, जिसके कारण दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है.अगले 2 दिनों में इस क्षेत्र के पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर तमिलनाडु तट की ओर बढ़ने की संभावना है. जबकि मध्य और ऊपरी क्षोभमंडल में पश्चिमी विक्षोभ, एक चक्रवाती परिसंचरण मध्य पाकिस्तान और निचले हिस्से में निकटवर्ती जम्मू संभाग पर सक्रिय है.

 

LIC की यह पॉलिसी, जो आपको हर महीने देगी 1 लाख रुपए का पेंसन, जाने पूरी रिटेल

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles