CG : खाना पकाते समय सिलेंडर फटा, पति-पत्नी और बच्चे की दर्दनाक मौत

0

कवर्धा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से 3 लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक ही परिवार के पति-पत्नी और 12 वर्षीय बच्चा शामिल था। ब्लास्ट में तीनों के शरीर चिथड़े उड़ गए।

कुकदुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत माठपुर अंतर्गत आने वाले नागाडबरा बस्ती में बीती रात बुधराम पिता भोपसिंह 35, हिरमतीन बाई पति बुधराम 32 वर्ष और उनके आठ वर्शीय पुत्र जोन्हू की अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लगने से जलकर मृत्यु हो गई. बताया जा रहा है कि कल ये तीनों किसी परिजन के घर आयोजित छठी कार्यक्रम में गए हुए थे. जहां से रात लगभग 12 बजे लौटे थे.