‘दबा बल्लू’ नहीं कहने पर हुआ बवाल, पांच लोगों ने मिलकर एक युवक की जमकर की धुनाई

JJohar36garh News|दबा बल्लू’ ये शब्द जितना पढ़ने सुनने में छोटा लग रहा है, उतना ही छत्तीसगढ़ के कई गांवों में मुसीबत बना हुआ है। अब आप ये सोच रहे होंगे कि ‘दबा बल्लू’ कहना कैसे मुसीबत बन सकता है। वही कल आरंग के बनरसी में मड़ई मेला के दौरान ‘दबा बल्लू’ नहीं कहने पर एक युवक की जमकर धुनाई हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से लगे आरंग के बनरसी में मड़ई मेला के दौरान पांच लोगों ने मिलकर एक युवक को जमकर पीटा। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक मड़ई आए युवक से दबा बल्लू बोलने के लिए कह रहे थे और उसके इनकार करने पर आरोपियों ने उसे जमकर पीटा। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है

See also  सीटों के बंटवारे के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत पूरी, 90 में से, एनसी 51 सीटों पर और कांग्रेस 32 पर चुनाव लड़ेगी