जांजगीर जिला में डकैती का 1 आरोपी गिरफ्तार, 4 फरार

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला बलौदा के ग्राम बिरगहनी मोड़ के पास ड्राइवर से मारपीट कर 5 हजार की डकैती और ट्रक से 50 लीटर डीजल ले जाने का मामला में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है | जबकि फरार 4 अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है|

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 395 डकैती का अपराध दर्ज किया था. प्रकरण में पुलिस ने 1 आरोपी पवन उर्फ कुशु बघेल को गिरफ्तार किया है. फरार 4 अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. सभी आरोपी बिरगहनी गांव के ही रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपी से 1 बाइक और 1 हजार रुपये जब्त किया गया है.

बलौदा थाने के टीआई विनोद मंडावी ने बताया कि कोरबा जिले का ड्राइवर रंजीत कुमार, कुसमुंडा से ट्रक में कोयला लोड करके बिरगहनी गांव की वासरी के लिए निकला था. वह यहां मोड़ के पास पहुंचा था कि बिरगहनी गांव के अजय कुर्रे, नानू पाटले, जयचंद, रझाक बघेल और पवन बघेल, डंडा और रॉड लेकर खड़े थे और ट्रक के ड्राइवर से मारपीट कर 5 हजार रुपये की डकैती की. साथ ही, ट्रक के टैंक से 50 लीटर डीजल भी निकाल लिए और मौके से फरार हो गए.मामले की रिपोर्ट ड्राइवर ने बलौदा थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद 1 आरोपी पवन उर्फ कुशु बघेल को गिरफ्तार किया गया है और अन्य 4 आरोपियों की तलाश की जा रही है|

See also  रायगढ़ स्टील प्लांट में डीजल टैंक फटा, 4 मजदूर घायल, 2 की हालत गंभीर