छत्तीसगढ़ में भी दलित अत्याचार, 2 युवकों को 10 घण्टे तक बंधक बनाकर मारपीट, पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश, वीडियो वायरल

0
11206

देश में दलितों पर हो रहा अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है राजस्थान का मामला अभी गर्म है और अब छत्तीसगढ़ में भी 2 दलित युवकों को बंधक बनाकर मारने का वीडियो सामने आ रहा है | युवकों ने आरोप यह भी लगाया है की मारपीट के दौरान उनके ऊपर पेट्रोल डालकर जलाने की भी कोशिश की गई | परिजनों के पहुंचे पर उनके साथ भी मारपीट की गई | आरोप यह है की दोनों को लगभग 10 घंटे तक बंधक बनाकर मारपीट की गई | घटना 18 अगस्त की रात न्यायधानी बिलासपुर के डंगनिया थाना सीपत की है |

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम घुरू गोकुलधाम निवासी थाना सकरी निवासी राजकुमार सूर्यवंशी पिता सदाराम सूर्यवंशी उम्र 18 साल अपने मित्र सतसागर धृतलहरे के साथ अपने बाइक से ग्राम बसहा चचेरा भाई अजीत सूर्यवंशी के पास मोबाईल को लेने के लिये जा रहे थे|  रात 1.30 बजे डगनिया पहूंचे थे की उनकी बाइक खराब हो गई|  वे रूककर बाइक का प्लक साफ कर रहे थे तभी डगनिया गांव के तीन चार लोग आये और हमारे गांव चोरी करने आये हो बोलकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगे | देखते ही वो लोग हाथ मुक्का, लात, बेल्ट, लाठी से मारपीट करने लगे |

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वे लोग दोनों के साथ बेरहमी से मारपीट करने के बाद पकड़कर हाथ पैर बांधकर एक ढाबा के पास ले गए, जहां दोनों को एक खम्भे से बांध दिए | जो वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है की दोनों युवकों को बांधकर कुछ लोग बेरहमी से बेल्ट और चप्पल से पिटाई कर रहे है, बड़ी संख्या में आसपास लोग खड़े तमाशा देख रहे हैं, दोनों चीख चीख कर रो रहे हैं और छोड़ देने की गुहार लगा रहे हैं, वीडियो में एक और आवाज आ रही है की कपड़े को खोलकर मारो कह रहा है | वे लोग बेदर्दी से उन पर प्रहार कर रहे थे |

पीड़ितों ने आरोप लगाया है की जिन्दा जलाने के मकशद से मारपीट के बाद वे लोग दोनों के ऊपर पेट्रोल डाल दिया गया था | बंधक बनाकर मारपीट करने की जानकारी उनके परिजनों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे| जहां लोगों ने भाई राकेश व आकाश के साथ मारपीट की गई | साथ ही बहन लक्ष्मीन, मां कृष्णा पिता पापा सदाराम के साथ गाली गलौज धक्का मुक्की किया गया।  सूचना पर पुलिस के पहुंचने के बाद ही दोनों उन लोगों के चुंगुल से छुड़ाया जा सका |

दर्ज़ की गई सामान्य धारा

पूरी घटना के बाद पीड़ितों ने इसकी शिकायत सीपत थाना में की गई, जिसमें सामान्य मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज़ किया गया है | धाराओं में 294, 323, 34, 506 शामिल है | जबकि शिकायत में लिखा है की घटना रात 1.30 बजे से शुरू हुई है| वही वायरल वीडियो सुबह का है | दोनों के शरीर पर जख्मों के निशान साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं |

अत्याचार के विरोध में किया था नग्न प्रदर्शन

आपको बता दें की कुछ दिनों पूर्व अनुसूचित जाति वर्ग के साथ हो रहे अत्याचार के बाद भी न्याय नहीं मिलने से आहत होकर इस वर्ग के युवाओं ने राजधानी में नग्न प्रदर्शन किया था | इसके बाद भी प्रदेश में घटनाएं घट रही है |

न्याय देने का अधिकार किसको

वायरल वीडियो को देखने के बाद यह सवाल उठता है की किसी दोषी को न्याय देने का अधिकार किसके पास है | यदि उन युवकों ने कोई गुनाह किया है तो न्याय के लिए पुलिस और न्यायालय है | यह सबको पता है, लेकिन इस तरह राह चलते युवकों को पकड़कर बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट करना कहा का इंसाफ है |

https://johar36garh.com/wp-content/uploads/2022/08/Dalit-Ki-Pitaee.mp4