मॉब लिंचिंग कर दलित की हत्या : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक दलित युवक की मॉब लिंचिंग के बाद हुए हत्या में एक और खुलासा हुआ है | जिसमें हत्या से पूर्व आरोपियों ने मृतक के परिजनों से 25 हजार रुपए की फिरौती मांगी थी | इधर पुलिस ने अज्ञात लाश मानकर उसे दफन कर दिया था | परिजनों की शिकायत और सामाजिक दबाव के बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक ग्राम पंचायत की सरपंच का पति भी शामिल है।
यहाँ पर यह बताना लाज़मी है की पिछले कुछ समय से छत्तीसगढ़ में दलित वर्ग के साथ मारपीट करना फैशन सा बन गया है | प्रदेश के लगभग सभी जिलों से इस तरह की घटना सामने आ रही है | दलित वर्ग को मारने से पहले आरोपियों को जरा भी परहेज़ या संकोच नहीं या फिर कानून का डर नहीं हो रहा है| इस स्थिति को देखते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं |
इसे भी पढ़े :-EMI देने में दिक्कत हो तो लोन की अवधि बढ़ाएं बैंक, जाने क्या कहता है RBI के नियम
मॉब लिंचिंग कर दलित की हत्या : पुलिस FIR के अनुसार थाना महामसुंद में सउनि मुरलीधर भोई बता रहे है की दिनांक 26.10.2025 को ग्राम पतेरापाली मे अज्ञात मृतक पुरुष के अज्ञात कारणो से मृत्यु होने एवं मृतक का शव गौठान मैदान के पास जंगल में पड़े होने की सूचना थाना महासमुंद में सूचक ग्राम कोटवार मन्नू लाल नेताम पिता हगरू नेताम उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम पतेरापाली थाना व जिला महासमुंद के द्वारा दिये जाने पर थाना महासमुंद मे मर्ग क्र0 171/2025 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर पंचनामा कार्यवाही मे लिया। शव का पंचनामा पंचानो की उपस्थिति में किया तथा पंचनामा के दौरान शव एवं घटनास्थल का निरीक्षण सीन आफ क्राईम यूनिट के वैज्ञानिक अधिकारी से भी कराया गया।

मॉब लिंचिंग कर दलित की हत्या, दोनों हाथ के कलाई के ऊपर काला निशान
मृतक के शव के निरीक्षण के दौरान मृतक के दोनों हाथ के कलाई के ऊपर काला निशान एवं माथे में बायी ओर छिलने का निशान एवं बाये भव के पास छिलने का निशान होना पाया गया। मृतक के शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल महासमुंद में कराया गया एवं परिजन का पता नहीं चलने से अंतिम संस्कार मुक्तिधाम सेवा समिति महासमुंद के माध्यम से कराया गया। दिनांक 26.10.2025 को मृतक की पहचान कौशल कुमार सहिस पिता लच्छू राम सहिस उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम मोहबा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद के रूप में हुआ।
मॉब लिंचिंग कर दलित की हत्या : मृतक के परिजन पत्नि सुकांति सहिस पति कौशल कुमार सहिस उम्र 50 वर्ष निवासी अरेकेल पुत्र अनिल कुमार पिता कौशल कुमार सहिस उम्र 30 वर्ष निवासी अरेकेल, सुनील कुमार पिता कौशल कुमार सहिस उम्र 27 वर्ष निवासी अरेकेल, भाई संजय कुमार पिता लच्छू राम सहिस उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम मोहबा, अजय पिता लच्छू राम सहिस उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम मोहबा, माता कचरीबाई सहिस पति लच्छू सहिस निवासी ग्राम मोहबा से कराया गया। मृतक की पहचान होने पर परिजनों से पूछताछ किया गया।
मॉब लिंचिंग कर दलित की हत्या : पूछताछ के दौरान परिजनो ने बताया कि मृतक कौशल सहिस को ग्राम पतेरापाली के ग्रामीणों द्वारा चोरी के संदेह पर पकडा गया था। जिसके संबंध में ग्राम पतेरापाली के हेमंत बन्द्राकर एवं अंकित चन्द्राकर ने दिनांक 25.10.2025 के करीबन 09:00 से 10:00 बजे के बीच ग्राम मोहबा के सुभाष चन्द्राकर एवं ग्राम बाघामुडा के मोनू चन्द्राकर को मोबाईल पर फोन कर सुभाष चन्द्राकर एवं मोनू चन्द्राकर के माध्यम से मृतक कौशल सहिस की माता कचरी बाई सहिस से बात किया था। मृतक की मां कचरी बाई सहिस से हेमंत चन्द्राकर की बात कराया था। हेमंत चन्द्राकर एवं अंकित चन्द्राकर ने मृतक की मां कचरी बाई सहिस से मृतक को चोरी करते पकडे जाने की बात बोला तथा छोडने हेतु 25000 रूपये की मांग किया था।

मॉब लिंचिंग कर दलित की हत्या : तब कचरी बाई सहिस ने पैसा देने में असमर्थ होना बोलकर कौशल को छुडाने से मना कर दिया था। मर्ग जांच के दौरान मृतक के परिजनो का कथन लेखबद्ध किया गया है। मृतक के परिजनो से प्राप्त जानकारी के आधार परग्राम पतेरापाली के ग्रामीण 01 बलदाऊ ध्रुव 02 बसंत नेताम 03 राजू यादव 04 रोशन चन्द्राकर 05 मन्नू लाल नेताम 06 परस यादव से पृथक-पृथक पूछताछ कर कथन लेखबद्ध किया गया है।

मॉब लिंचिंग कर दलित की हत्या : जिन्होने अपने अपने कथन में बताया कि मृतक कौशल सहिस दिनांक 25.10.2025 को ग्राम पतेरापाली मंगलूमुडा बांध के पास केबल तार जला रहा था। जिसे 01 अंकित चन्द्राकर पिता मानिक लाल चन्द्राकर निवासी पतेरापाली, 02 मनीष चन्द्राकर पिता मानिक लाल चन्द्राकर निवासी पतेरापाली, 03 लोकेश चन्द्राकर पिता स्व० हेमलाल चन्द्राकर निवासी पतेरापाली 04 हेमंत चन्द्राकर पिता स्व० ईश्वर लाल चन्द्राकर निवासी पतेरापाली के द्वारा पकडा गया था ।
इसे भी पढ़े :-इंस्टाग्राम से कैसे कमाएं पैसा, आपको कोई नहीं बताएगा ये तरीका, जाने विस्तार से
मॉब लिंचिंग कर दलित की हत्या : उक्त चारो के द्वारा मृतक कौशल का हाथ को गमछा से बांधा गया था। जिसे मंगलूमुडा बांध के पास से पैदल हाथ बंधे हुवे अवस्था मे महावीर चैक पतेरापाली के पास रखा गया था। मृतक कौशल सहिस से पूछताछ कर रहे थे, उसी दौरान मृतक से उक्त चारो 01 अंकित चन्द्राकर 02 मनीष चन्द्राकर 03 लोकेश चन्द्राकर 04 हेमंत चन्द्राकरके द्वारा मृतक कौशल सहिस को हाथ बंधी अवस्था मे मारपीट किया गया था तथा दिन में करीब 12/00 बजे उसे मारपीट कर उसके हाथ खोलकर छोड दिया गया था, मृतक हाथ खुलने के बाद मृतक गौठान की ओर लडखडाते चलते हुवे गया था।

मॉब लिंचिंग कर दलित की हत्या : मृतक का शव दिनांक 26.10.2025 को गौठान मैदान के किनारे जंगल में देखा गया था। मृतक के शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिनांक 30.10.2025 को प्राप्त हुआ। जिसमे पीएमकर्ता डांक्टर द्वारा मृतक के शरीर मे 01 blackish irrugular discolaration at both wrist, small abrasion, left side of forehead with brownish overlining, small abrasion luteral to left eyebrow चोंट होना उल्लेख किया है तथा मृतक के व्हीसरा का रायायनिक एवं हिस्टोपैथालाजी परीक्षण का राय दिया है।
मॉब लिंचिंग कर दलित की हत्या : मर्ग की जांच में जांच घटनास्थल एवं शव निरीक्षण, गवाहो एवं पंचानो के कथन, मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपीगण 01 अंकित चन्द्राकर पिता नानिक लाल चन्द्राकर निवासी पतेरापाली, 02 मनीष चन्द्राकर पिता मानिक लाल चन्द्राकर निवासी पतेरापाली, 03 लोकेश चन्द्राकर पिता स्व० हेमलाल चन्द्राकर निवासी पतेरापाली 04 हेमंत बन्द्राकर पिता स्व० ईश्वर लाल चन्द्राकर निवासी पतेरापाली के द्वारा एकराय होकर मृतक कौशल सहिस को चोरी करने के संदेह पर पकडकर हाथ बांधकर सदोष परिरोध कर, डरा धमका कर मृतक को छोडने हेतु 25000/-रूपये की मांग मृतक के परिजन से करना
मॉब लिंचिंग कर दलित की हत्या : मृतक के हाथ बांधकर आरोपीगणो द्वारा यह ज्ञान होते हुवे भी कि मृतक को 03 घण्टे तक बांधे रखने से एवं मारपीट करने से मृतक कौशल सहिस को शारीरिक क्षति होना एवं मृत्यु होना संभाव्य जानते हुवे भी मृतक का हाथ बांधकर मारपीट करना मारपीट कर छोड देना जिससे की मृतक की मृत्यु होना प्रथम दृष्टया प्रतीत होने से आरोपीगणो का कृत्य अपराध धारा 127(7), 115(2), 308(2), 105,3 (5) बीएनएस का अपराध घटित होना पाया गया है।












