दलित महिला के साथ की छेड़खानी और बूरी निर्ममता से मारपीट

Johar36garh (Web Desk)| राजस्थान के चूरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा के अमरसर गाँव  का है। जहाँ दबंगो ने दलित महिला को बूरी निर्ममता से मारा और उसके साथ छेड़छाड़ की।पुलिस ने इस मामले में मुक़दमा दर्ज कर लिया है उन्होंने इसमें अपराधियों के खिलाफ मारपीट ,जातिसूचक गाली ,उत्पीड़न और एसीसी एसटी एक्ट के तहत धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है

महिला का कहना है कि गांव के ही  सुगना राम जाट , रामलाल जाट ,गणेशा राण जाट ,बहनवार लाल जाट और सही राम जाट दलित महिला के घर आये उस वक्त महिला घर पर अकेली थी। किसी बात को लेकर इन्होने महिला को जातिसूचक गलियां  दी। दलित महिला ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने न केवल महिला के साथ छेड़खानी की ,बल्कि उसे बुरी तरह पीटा। बताया जा रहा है कि यह अपराधी कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेता के रिश्तेदार है।

 

https://twitter.com/RajendraMeena50/status/1285115891294715909?s=20

 

 

दलित महिला के साथ की छेड़खानी और बूरी निर्ममता से मारपीट

Join WhatsApp

Join Now