Johar36garh (Web Desk)|मध्यप्रदेश से लगातार दलितों पर हो रहे अत्याचार की खबरे सामने आ रही है। अब खबर सामने आ रही है कि टीआई अधिकारी को प्रताड़ित किये जाने पर अब वह इस्तीफा देने को मजबूर है। आपको बता दे कि दतिया से स्थानांतरित हुए टीआई अधिकारी ने डीजीपी के पास अपना इस्तीफा भेजा है और उन्होंने शिकायत के तौर पर लिखा है कि ”मै एससी से हूँ ”, इसलिए मुझे परेशान किया जा रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि एसपी सम्पत उपाध्याय मेरे ही पीछे पड़े है, जबकि और भी ऐसे थानेदार है जिनके खिलाफ संगीन आरोप है लेकिन उनके साथ तो कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। आपको बता दे कि टी आई अधिकारी शेर सिंह बडौनिया के खिलाफ अपराधी का वहां छोड़ने का आरोप लगा है। जिसको लेकर इनके ऊपर विभागीय जाँच चल रही है। जिसकी जाँच एसपी सम्पत उपाध्याय कर रहे है।
अब इसके चलते टी आई अधिकारी का स्थानांतरण दतिया से श्योपुर कर दिया है। इसी मामले को लेकर उन्होंने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है और डीजीपी को अपना इस्तीफा सौपा है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि ऐसे भी प्रभारी बैठे है जिनके ऊपर धोखाधड़ी और हत्या के 20 -25 सालो तक केस चल रहे है लेकिन उन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। जबकि उनका कहना है कि अभी मेरा अपराध साबित भी नहीं हुआ फिर भी मेरी पदोन्नति रोक दी गई है।
हालांकि इस मामले में एसपी सम्पत उपाध्याय का कहना है कि मेरी जानकारी में शेर सिंह बडौनिया का इस्तीफा का मामला संज्ञान में नहीं है। हमने तो केवल विभागीय तौर पर उनको जांच के लिए बुलाया था।