दलितों को नवरात्रि पर मूर्ति स्थापित करने से रोका, अधिकारियों तक पहुंची शिकायत

उत्तर प्रदेश के एक गांव में दलितों को नवरात्रि के मौके पर मूर्ति स्थापित करने से रोका गया है, मामला महोबा जिले का है जहां एक जाति विशेष ने दलितों को मूर्ति स्थापित नहीं करने की धमकी दी है। इसके बाद दलित समाज के लोगों ने इसकी शिकायत गांव के उच्चाधिकारियों से की है। साथ ही इस शिकायत को करने के लिए गांव की प्रधान भी दलितों के साथ पहुंची।

मामला महोबा जिले के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रावतपुरा खुर्द गांव का है, गांव के लोगों के हवाले से पता चला है कि दलित समाज के मूर्ति स्थापित करने से रोका गया है। मामला ज्यादा तूल न पकड़े इसलिए गांव के लोगों के साथ ग्राम प्रधान उमा देवी यादव भी एसडीएम कार्यालय पहुंची।

पीड़ित पक्ष ने अपना प्रार्थना-पत्र एसडीएम को सौंपा और उनसे विनती की कि वह उनकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें, जिसके बाद उच्चाधिकारी ने गांव वालों को आश्वासन दिया कि आप लोग मूर्ति की स्थापना करने की तैयारियां निश्चित होकर शुरू करें। साथ ही अधिकारी ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी।  

See also  BJP अध्यक्ष पद की रेस में 4 दिग्गज! कौन बनेगा कमान का नया चेहरा?