उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक युवती को निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला प्रकाश में आया। जिसके मुताबिक युवती के भाई ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
दरअसल आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाले एक युवक ने गुरुवार को थाने में हत्या के प्रयास, छेडखानी आदि धाराओं में केस दर्ज कराया। इसमें गांव के पवन पुत्र रामवृक्ष सिंह सहित पांच लोगों को आरोपित किया गया है।
पीड़ित का आरोप है कि 23 अक्तूबर की रात आरोपी उसके घर में जबरन घुसकर, उसकी बहन के कपड़े उतारकर उसे निर्वस्त्र कर घुमाने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने परिजनों के सात मारपीट की, जिससे वह घायल हो गए। इसके बाद आरोपियों ने हत्या करने के उद्देश्य से फायरिंग की, संयोग रहा कि गोली बगल से निकल गई। किस तरह भाई ने अपनी जान बचाई और भागते भागाते कानून की शरण मे आया जहाँ उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अब देखा जाना है कि पुलिस महकमे की तरफ से क्या कार्यवाही की जाती है। वहीँ युवती अभी भी सदमे में है।