Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले खरसिया के मांड नदी पूल के पास कोयले से भरी ट्रक ने गांव जाते हुए पिता पुत्र को टक्कर मार दी जिससे पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि डम्पर कोयले से लदी थी। फिलहाल पुलिस ने डम्पर को जब्त कर लिया है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक बगडेवा गांव के रहने वाला था और अपने पिता के साथ दूसरे गाँव जा रहा था। तभी एक डम्पर आई और मृतक गोकुल सिदार और उसके पिता साधराम को टक्कर मरते निकल गया। थोड़ी देर बाद गोकुल सिदार की मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घटना कारित करने वाले डम्पर को थाने ले गई है और मृतक का पोस्टमार्टम करवा रही है। मृतक राजमिस्त्री का काम करता था।