रायपुर। पूर्व विवाद को लेकर घर के अंदर प्रवेश कर आरोपियों ने दंपत्ति के साथ ब्लेड व डंडे एवं हाथ मुक्का से मारकर चोट पहुंचाया व घर में रखे टीवी, सोफा सेट व अन्य सामान तोड़-फोड़ देने की रिपोर्ट पुरानी बस्ती थाने में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बीएसयूपी कालोनी भाठागांव पुरानी बस्ती निवासी श्रीमती पूर्णिमा पुलस 40 वर्ष पति अशोक कुमार पुलस ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 23 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे देवराज महानंद 35 वर्ष पिता गरीबा महानंद व कृष्णा साहू एवं टीकम साहू ने पूर्व में हुए विवाद को लेकर प्रार्थिया के घर में घूसकर गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर पति अशोक कुमार के साथ हाथ मुक्का व डंडे से मारपीट करने लगे इसे देखकर बीच-बचाव करने पर आरोपियों ने प्रार्थिया के सीने, गाल व पीठ पर ब्लेड से मारकर लहू-लूहान कर दिया व घर में रखे टीवी, होम थियेटर, सोफा सेट एवं अन्य सामान को तोड़-फोड़ दिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में अपराध दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी में लगी हुई है।