Tuesday, December 3, 2024
spot_img

सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए खतरनाक खेल, गाड़ी के टंकी फोड़ा बम

आजकल ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। खासतौर पर युवाओं में सोशल मीडिया का काफी क्रेज है। युवा सोशल मीडिया पर वीडियोज और रील्स बनाकर पोस्ट करते हैं। वे अपने वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा लाइक्स पाना चाहते हैं। कई लोगों के वीडियो या रील्स रातों रात इतने वायरल हो जाते हैं कि वे सोशल मीडिया स्टार बन जाते हैं। ऐसे में युवाओं में सोशल मीडिया स्टार बनने की चाहत होती है। इसी वजह से युवा जोखिम लेने से भी नहीं चूकते। कई बार वे फेमस होने के चक्कर में ऐसी हरकते कर देते हैं कि उनकी खुद की और अन्य लोगों की जान जोखिम में आ जाती है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक ऐसी हरकत करता नजर आ रहा है कि देखकर आपको भी गुस्सा आ जाएगा।

बाइक की पेट्रोल टंकी में फोड़ा पटाखा:
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी बाइक की पेट्रोल टंकी में पटाखा डाल रहा है। पेट्रोल की टंकी को देखकर ऐसा लगता है कि बाइक काफी पुरानी होगी। टंकी में पटाखा डालने के बाद शख्स उसमें आग लगाकर दूर जाकर खड़ा हो जाता है। कुछ देर बाद पटाखा फटता है और उसके कारण बाइक की पेट्रोल टंकी और सीट हवा में उछलकर दूर जाकर गिर जाते हैं। हालांकि यह वीडियो कब का है इसकी जानकारी तो नहीं दी गई है मगर अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स:
इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @y_iamcrazyy नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘शाबाश बेटा, अपनी बाइक की पेट्रोल की टंकी में सुतली बम डालकर जला दिया, आगे देखो क्या हुआ।’ इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं। बहुत से यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई पागल है क्या यह लड़का, ऐसा क्यों कर रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा- क्या बात है, मान गए भाई के टैलेंट को। तीसरे यूजर ने लिखा- मोटरसाइकिल की टंकी निकालने का बहुत ही अच्छा तरीका निकाला। एक अन्य यूजर ने लिखा- खुद का नुकसान कर दिया।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles